Depressed at times. It's a normal reaction to loss, life's struggles, or injured self-esteem. But when these feelings become overwhelming, cause physical symptoms, and last for long periods of time, they can keep you from leading a normal, active life. That's when it's time to seek medical help.
बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत का करियर अच्छा चल रहा था। कहा जा रहा था कि वह लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। सुशांत एक हंसता खेलता हुआ चेहरा लिए रहते थे और कभी भी उनके चेहरे से इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि वो किस परेशानी से गुजर रहे हैं। डिप्रेशन में ऐसे दुर्लभ मामले होते हैं जब पेशेंट के हावभाव से पता नहीं चलता है कि वो डिप्रेशन का शिकार है. वरना ज्यादातर मामलों में लोगों के चेहरे और गतिविधि से ही समझ में आ जाता है कि वो अवसाद में है या जा रहा है.
#SushantSinghRajput #SushantSuicidePhotos